Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

प्रसूता की मौत पर परिजनों ने अस्पताल में मचाया हंगामा, डॉक्टर की अनुपस्थिति में वार्ड ब्वॉय ने लगाया इंजेक्शन

रायपुर। बिरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिलीवरी के 12 घंटे बाद एक प्रसूता की दर्द से तड़पते हुए मौत हो गई। अस्पताल में डॉक्टर की गैरमौजूदगी और वार्ड ब्वॉय की लापरवाही को लेकर परिजनों ने अस्पताल और थाने में जमकर हंगामा किया। मृतका की पहचान 22 वर्षीय साक्षी निषाद के रूप में हुई है, जिसने अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया था।

परिजनों के मुताबिक, प्रसव के बाद से ही साक्षी को लगातार पेट में दर्द की शिकायत थी। उन्होंने कई बार अस्पताल कर्मियों से डॉक्टर को बुलाने की गुहार लगाई, लेकिन बार-बार टालने और “परेशान मत करो” कहने के बाद भी डॉक्टर नहीं आए। रात करीब दो बजे वार्ड ब्वॉय ने इंजेक्शन लगाया और पानी पिलाया, जिसके पांच मिनट बाद साक्षी की हालत और बिगड़ गई। उसकी सांस फूलने लगी और आंखें बंद हो गईं।

गंभीर स्थिति में साक्षी को मेकाहारा रेफर किया गया, लेकिन वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतका के पति दीपक निषाद ने रायपुर के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी और खमतराई थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए अस्पताल प्रबंधन और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी अस्पताल में डॉक्टर की गैरहाजिरी और कर्मचारियों की लापरवाही ने उनकी पत्नी की जान ले ली।

Exit mobile version