भाजपा-कांग्रेस के बीच अब हिंदी वर्तनी पर जुबानी जंग

रायपुर। प्रदेश में ईडी की कार्रवाई और अन्य राजनीतिक मुद्दों को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच टकराव जारी है, लेकिन इस बार बहस का विषय आरोप-प्रत्यारोप नहीं, बल्कि हिंदी की वर्तनी बन गई है।

भाजपा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कांग्रेस की एक पोस्ट में वर्तनी की गलती निकालते हुए तंज कसा। भाजपा ने लिखा, “प्रिय INC छत्तीसगढ़, एक पढ़ा-लिखा एक्स हैंडलर रखिए, जो कम से कम हिंदी सही लिख-पढ़ सके। सही शब्द ‘कवयित्री’ है, ‘कवियित्री’ नहीं।”

भाजपा के इस कटाक्ष पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा खुद को सबसे ज्यादा बुद्धिमान समझती है, जबकि देश और आर्थिक विकास में कांग्रेस का योगदान भाजपा से कहीं अधिक है। उन्होंने कहा, “पहले भाजपा को खुद को देखना चाहिए, फिर दूसरों पर टिप्पणी करनी चाहिए।”

You May Also Like

More From Author