Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

AI वीडियो से छत्तीसगढ़ की सियासत में भूचाल: “देवेंद्र यादव को बना देते हैं जिलाध्यक्ष” पर गरमाई राजनीति; भूपेश, बैज और चंद्राकर का तीखा पलटवार

Congress Communication Coordinator:

Congress Communication Coordinator:

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में इन दिनों भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा जारी एक कथित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वीडियो ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। इस AI वीडियो में कांग्रेस नेता और विधायक देवेंद्र यादव को निशाना बनाते हुए, कटाक्ष के लहजे में कहा गया है कि उन्हें (देवेंद्र यादव को) “जिलाध्यक्ष” बना दिया गया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद, कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है।

भूपेश बघेल: ‘BJP सिर्फ सपना देख रही है’

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ “सपना देख रही है”। उन्होंने कहा कि भाजपा को मालूम होना चाहिए कि कांग्रेस में नेताओं का चयन पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच उनकी लोकप्रियता और काम के आधार पर होता है, न कि किसी AI वीडियो के जरिए। उन्होंने भाजपा पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाया।

दीपक बैज: ‘BJP के पास कोई काम नहीं’

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इस AI वीडियो को लेकर भाजपा पर सीधा हमला बोला। बैज ने कहा कि भाजपा के पास प्रदेश के विकास के लिए “कोई काम नहीं” बचा है, इसलिए वह अब एआई जैसे सस्ते हथकंडों का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को सकारात्मक राजनीति करनी चाहिए और जनता के मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए।

अजय चंद्राकर: ‘कांग्रेस में भरे पड़े हैं चोर-डकैत’

वहीं, भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस नेताओं के पलटवार पर तीखी टिप्पणी की। चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस के लोग इस तरह के वीडियो पर सफाई देने के बजाय, पहले अपनी पार्टी में फैले भ्रष्टाचार पर ध्यान दें। उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि कांग्रेस में तो “चोर-डकैत भरे पड़े हैं”, इसलिए उन्हें किसी और पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है।

एआई के जरिए राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने का यह नया तरीका छत्तीसगढ़ की राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है। लोकसभा चुनाव से पहले शुरू हुई यह तकनीक अब स्थानीय नेताओं के बीच भी जुबानी जंग का कारण बन रही है।

Exit mobile version