Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

राहुल गांधी के बयान पर भड़की बीजेपी, कांग्रेस को बताया जाति विरोधी

रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ओडिशा के झारसुगुड़ा में आज एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति को लेकर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी अन्य पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी समुदाय से नहीं हैं। राहुल ने कहा कि पीएम का जन्म सामान्य वर्ग में हुआ है। वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने ओडिशा के झारसुगुड़ा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी कोई भाजपा कार्यकर्ता आपके पास आए, तो उसे बताएं कि हमारे प्रधानमंत्री ने पूरे देश से झूठ बोला है,की वे पिछड़े वर्ग से हैं। राहुल ने कहा कि उनका जन्म पिछड़े वर्ग में नहीं हुआ, वह सामान्य जाति से हैं। यह बात आप हर भाजपा कार्यकर्ता को बताएं।

राहुल गांधी के इस बयान से बीजेपी में भारी आक्रोश है।BJP(CG) के प्रदेश प्रवक्ता अमित साहू ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति पर सवाल उठाकर तेली समाज को एक बार फिर राहुल गांधी ने अपमानित किया है। इससे पहले भी राहुल गांधी ‘सारे मोदी चोर’ कहकर तेली समाज का अपमान कर चुके हैं और अब प्रधानमंत्री को ओबीसी नहीं मानकर वह पूरे तेली समाज को पिछड़ा वर्ग से बाहर करने का षड्यंत्र कर रहे हैं।

Exit mobile version