Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर नगर निगम चुनाव: BJP प्रत्याशी मीनल चौबे ने नामांकन के साथ निकाली विशाल रैली

Meenal Choubey

Meenal Choubey

रायपुर। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में आज नामांकन जमा करने का अंतिम दिन है। रायपुर नगर निगम से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने पार्टी के सभी 70 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों के साथ विशाल रैली निकालकर अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मंत्री रामविचार नेताम, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सुनील सोनी, और महामंत्री संजय श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जनता ने किया गर्मजोशी से स्वागत

नामांकन रैली के दौरान शहर के विभिन्न चौराहों पर जनता का भारी उत्साह देखने को मिला। रैली जैसे-जैसे नामांकन स्थल की ओर बढ़ी, वैसे-वैसे अलग-अलग वार्डों से लोग इसमें शामिल होते गए। इस मौके पर मीनल चौबे के साथ कई पार्षद प्रत्याशियों ने भी अपने नामांकन पत्र जमा किए।

अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का वादा

महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने कहा, “हमारे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी का आशीर्वाद लेकर नामांकन दाखिल किया है। जनता को कांग्रेस के भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने और रायपुर को एक सुंदर और विकसित शहर बनाने का हमारा संकल्प है। महिला सशक्तिकरण, रोजगार, और हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा।”

विकास की रफ्तार होगी दोगुनी – मंत्री नेताम

रैली के दौरान रायपुर के प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम ने कहा, “इस बार मीनल चौबे भारी मतों से विजयी होंगी। भाजपा की सरकार रायपुर के विकास को दोगुनी गति से आगे बढ़ाएगी। कांग्रेस के महापौरों ने शहर का विकास रोक दिया था, लेकिन अब बदलाव सुनिश्चित है।”

भाजपा बनाएगी नगर निगम में सरकार – सांसद बृजमोहन

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, “आज की रैली में जनता का समर्थन यह स्पष्ट करता है कि रायपुर नगर निगम में भाजपा की सरकार बनेगी। कांग्रेस ने छल-कपट से जनता को ठगा है, जिसका जवाब इस चुनाव में मिलेगा।”

वनवास होगा खत्म – विधायक मूणत

विधायक राजेश मूणत ने कहा, “भाजपा का पंद्रह साल का वनवास अब खत्म होगा। रायपुर में रामराज आएगा। कांग्रेस ने जनता को लूटा है, लेकिन भाजपा इसे विकास के पथ पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।”

भारी जीत का दावा

भाजपा महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा, “आज की रैली ने साबित कर दिया है कि हम लाखों मतों की बढ़त से चुनाव जीतेंगे। कांग्रेस अब तक प्रत्याशी तय करने में लगी है, जबकि भाजपा पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर चुकी है। यह चुनाव हमारे कामों का परिणाम साबित होगा।”

Exit mobile version