Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

गरियाबंद में भाजपा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किए, नए चेहरों को मौका

गरियाबंद। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है, जिसमें नए चेहरों को प्राथमिकता दी गई है। जिला पंचायत सदस्य के लिए घोषित 11 नामों में से 10 नए प्रत्याशियों को मौका दिया गया है, जबकि केवल चंद्रशेखर साहू को दोबारा टिकट मिला है।

इस बार गरियाबंद और देवभोग की महिला जनपद अध्यक्षों को जिला पंचायत चुनाव के मैदान में उतारा गया है। भाजपा के जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर ने बताया कि क्षेत्र क्रमांक 1 से नंदनी कोमल ढीढी, 2 से नंदनी ओंकार साहू, 3 से चंद्रशेखर साहू, 4 से लेखुराम धुर्वा, 5 से शिवांगी चतुर्वेदी, 6 से लालिमा पारस ठाकुर, 7 से मुकेश बिसेन, 8 से श्रुति ध्रुवा, 9 से गौरी शंकर कश्यप, 10 से नेहा सिंघल और 11 से शोभा चंद पात्र को प्रत्याशी बनाया गया है।

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव का शेड्यूल

Exit mobile version