जगदलपुर। बस्तर जिले में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान अनुशासनहीनता पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ा कदम उठाया है। पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने और अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने के आरोप में भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य वनवासी मौर्य को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
प्रदेश महामंत्री जगदीश रामू रोहरा द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
बगावती तेवर पड़े भारी
बस्तर जिला पंचायत चुनाव के उपाध्यक्ष पद पर मौर्य ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था। इस कदम को पार्टी विरोधी गतिविधि मानते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई।