लोकसभा चुनाव के लिए तैयार है बीजेपी, मंत्रियों को मिली जिलों की कमान

रायपुर। विधानसभा में बेहतरीन जीत के बाद अब बीजेपी लोकसभा के लिए भी तैयार है। बीजेपी का लक्ष्य है कि लोकसभा की सभी 11 की 11 सीटों पर जीत हासिल करना। इसके लिए बीजेपी मोदी के गारंटी के वादों को लेकर चुनावी मैदान में उतरेगी। क्योंकि विधानसभा चुनाव के दौरान इन्ही वादों पर बीजेपी की सत्ता वापसी हुई है। ऐसे में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने संगठन के पदाधिकारियों और कार्यसमिति के सदस्यों की नियुक्ति की है।

आपको बता दें की बीजेपी की सरकार बनने के बाद शीर्ष नेतृत्व ने बीजेपी के नेताओं और मंत्रियों को 11 सीटें जीतने का टारगेट दिया गया है। वैसे इसकी राह बीजेपी के लिए आसान ही दिख रही है क्योंकि इस समय बीजेपी की विष्णुदेव साय की सरकार अपने वादों को पूरा करने के नाते लोकप्रियता के ग्राफ में कांग्रेस से आगे है। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह है। कांग्रेस की अपेक्षा बीजेपी का बूथ मैनेजमेंट उत्कृष्ट है।

गौरतलब है कि बीजेपी ने जिस तरह से एक आदिवासी चेहरे को सीएम बनने का मौका दिया। वहीं दो डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा सहित अन्य मंत्रियों को नियुक्त किया है। उससे यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीजेपी ने क्षेत्रीय और जातीय संतुलन बनाया है। इसके साथ ही सरकार बनते ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव सहित उनकी कैबिनेट ने मोदी के गारंटी वाले वादे पर आगे बढ़ रही है। वह भी बहुत ही ठोस तरीके से इसके कारण बीजेपी की लोकप्रियता में पहले की अपेक्षा और बढ़त मिली है। वहीं अब बीजेपी की टीम लोकसभा चुनाव के मिशन में जुटेगी।

You May Also Like

More From Author