Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

धान खरीदी फर्जीवाड़ा: भाजपा नेता और उनके बेटे पर FIR

राजनांदगांव। जिले के मानपुर ब्लॉक के औंधी तहसील स्थित धान खरीदी केंद्र में फर्जीवाड़े का बड़ा मामला सामने आया है। इस पर कलेक्टर तूलिका प्रजापति ने सख्त कार्रवाई करते हुए औंधी सहकारी समिति के उपाध्यक्ष व भाजपा नेता कनक राणा और उनके पुत्र हुमन राणा के खिलाफ FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, फर्जीवाड़े में संलिप्त समिति कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।

किसान ने लगाया था फर्जीवाड़े का आरोप

गड़डोमी गांव के किसान कन्हैया लाल फरदिया ने शिकायत की थी कि उन्होंने केवल 84 कट्टा धान ही बेचा था, लेकिन उनके नाम से 220 कट्टा धान की खरीदी दर्ज है। किसान ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता कनक राणा ने 136 कट्टा अतिरिक्त धान की फर्जी एंट्री करवाई। इस मामले में न्याय की मांग करते हुए किसान ने औंधी सहकारी समिति के प्रभारी प्रबंधक को आवेदन दिया था।

जांच में फर्जीवाड़े की पुष्टि

कलेक्टर के निर्देश पर मानपुर एसडीएम की अध्यक्षता में बनी चार सदस्यीय जांच कमेटी ने मामले की जांच की। जांच में यह पाया गया कि किसान द्वारा बेचे गए धान का सत्यापन किए बिना फर्जी तरीके से खरीदी की मात्रा दर्ज की गई।

मुख्य आरोपी और कर्मचारियों पर कार्रवाई

जांच में धान खरीदी केंद्र के कर्मचारी हुमन राणा और उनके पिता कनक राणा की संलिप्तता पाई गई। कलेक्टर ने इनके खिलाफ औंधी थाने में FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए। साथ ही, लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों, जिनमें बारदाना प्रभारी जागेश्वर कुमार, कांटा प्रभारी टीकम दास, ऑपरेटर अशोक कुमार और अमित नायक शामिल हैं, पर विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

Exit mobile version