बीजेपी नेता हत्याकांड में एनआईए ने तीन माओवादी आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

नारायणपुर। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता रतन दुबे की हत्या के मामले में तीन सीपीआई (माओवादी) सदस्यों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। इन आरोपियों में सैनुराम कोरम, लालुराम कोरम और एक सशस्त्र सदस्य का नाम शामिल है। इन पर भारतीय दंड संहिता (IPC) और अवैध गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UA(P) Act) की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।

यह आरोपी 27 जून 2024 को गिरफ्तार किए गए थे। रतन दुबे की हत्या 4 नवंबर 2023 को कौशलनार गांव के एक साप्ताहिक बाजार में कुल्हाड़ी से की गई थी। एनआईए की जांच में खुलासा हुआ है कि इस हत्याकांड को प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) के ईस्ट बस्तर डिवीजन के बयेनार और बरसूर क्षेत्र समितियों के सदस्यों ने अंजाम दिया। हत्या का मकसद चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालना और स्थानीय जनता में आतंक फैलाना था।

एनआईए ने इस मामले को 23 फरवरी 2024 को स्थानीय पुलिस से अपने हाथ में लिया था। 5 जून को एक अन्य आरोपी धन सिंह कोरम के खिलाफ भी आरोपपत्र दाखिल किया गया था। इस मामले की जांच अब भी जारी है।

You May Also Like

More From Author