Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

पूर्व भाजपा मंडल महामंत्री विशंभर यादव ने मांगी इच्छा मृत्यु, भूपेश बघेल ने दिलाया इलाज का भरोसा

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री विशंभर यादव ने आर्थिक तंगी और इलाज के अभाव में मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की मांग की है। मामला सामने आने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस नेता पंकज तिवारी के मोबाइल से विशंभर यादव और उनकी पत्नी से बातचीत की। उन्होंने उन्हें उचित इलाज का आश्वासन देते हुए रायपुर बुलाया है।

पीएम की सभा जाते समय हुआ हादसा

करीब दो वर्ष पहले रायपुर में प्रधानमंत्री मोदी की सभा में शामिल होने जाते समय विशंभर यादव और कार्यकर्ताओं की बस बेमेतरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में यादव गंभीर रूप से घायल होकर स्थायी विकलांगता का शिकार हो गए। तब पीएम मोदी ने मंच से सहानुभूति व्यक्त की थी और बड़े भाजपा नेता अस्पताल में उनका हालचाल लेने पहुंचे थे।

इलाज में खर्च हुए 30–35 लाख रुपये

हादसे के बाद अपोलो अस्पताल से एम्स दिल्ली तक इलाज के लिए व्यवस्था की गई, लेकिन उसके बाद पार्टी और संगठन ने कोई सहयोग नहीं किया। अब तक 30 से 35 लाख रुपये इलाज पर खर्च हो चुके हैं, जिससे परिवार आर्थिक तंगी में आ गया है। विशंभर यादव का कहना है कि परिवार पर बोझ बन जाने और संगठन से उपेक्षा मिलने के कारण वे इच्छा मृत्यु की मांग कर रहे हैं।

पीड़ित और परिवार का दर्द

विशंभर यादव का कहना है,
“शरीर से पूरी तरह मजबूर हो गया हूं, परिवार परेशान है। भाजपा के लिए जीवन समर्पित किया, लेकिन अब संगठन ने मुंह मोड़ लिया है। मौत ही एकमात्र सहारा लगती है।”

उनकी पत्नी ने भी संगठन से अपील की है कि इलाज की जिम्मेदारी उठाई जाए। उन्होंने कहा,
“हमारा पूरा परिवार भाजपा के लिए समर्पित रहा है। अब हमारी स्थिति इलाज कराने लायक नहीं है। संगठन अगर मदद कर दे तो हम पति का बेहतर इलाज करा पाएंगे।”

https://khabarmitan.com/wp-content/uploads/2025/08/Lns3JqUMkxjujDcg.mp4
Exit mobile version