“भगवान जगन्नाथ पर टिप्पणी को लेकर बिफरे भाजपा विधायक, राहुल गांधी को दिया श्राप

रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को लेकर दिए गए बयान पर सियासत गरमा गई है। भाजपा विधायक व जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा ने राहुल गांधी की तीखी आलोचना करते हुए उन्हें श्राप तक दे डाला। उन्होंने कहा कि भगवान पर टिप्पणी करने वाले सनातन विरोधियों का सर्वनाश होना तय है।

मीडिया से बातचीत में मिश्रा ने कहा, “राहुल गांधी आलू से सोना बना लें, लेकिन भगवान पर टिप्पणी न करें। अगर भगवान से उलझे तो उनका सत्यानाश हो जाएगा। मैं ब्राह्मण हूं और सच्चे मन से भगवान जगन्नाथ की सेवा करता हूं, इसलिए मेरा श्राप असर करेगा।”

पुरंदर मिश्रा ने राहुल गांधी पर भगवान जगन्नाथ को चुनौती देने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे कलयुग के साक्षात् देवता हैं और सनातन धर्म को मानने वाले सभी उनका सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बयान से न केवल सनातन धर्म बल्कि देश की धार्मिक आस्थाओं का अपमान हुआ है।

उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग जानबूझकर भगवान और सनातन धर्म को निशाना बना रहे हैं। “रथयात्रा को किसी व्यक्ति विशेष के लिए रोके जाने का आरोप लगाना सरासर गलत है। जिनकी शादी नहीं हो रही है, वे अब प्रभु जगन्नाथ को लेकर बयानबाज़ी कर रहे हैं,” मिश्रा ने कटाक्ष किया। उन्होंने भगवान से प्रार्थना की कि कांग्रेस और राहुल गांधी को सद्बुद्धि मिले।

You May Also Like

More From Author