पुरंदर मिश्रा की धमकी: धर्मांतरण कराने वालों को मारकर भगाने की चेतावनी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मुद्दा लगातार गर्माता जा रहा है। इस बीच रायपुर उत्तर से भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने ऐसा बयान दिया है, जिसने सियासत को और तूल दे दिया है। उन्होंने कहा कि जो भी प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराएगा, उसे मारपीट कर भगाया जाएगा।

विधायक मिश्रा का बयान

शनिवार सुबह एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा—
“जो प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराएगा, पीटा जाएगा। राम सेना के साथ अब हमारी जगन्नाथ सेना भी है। धर्म परिवर्तन कराने वालों को प्रदेश से मारपीट कर भगाया जाएगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि जगन्नाथ सेना में हर क्षेत्र से एक प्रतिनिधि नियुक्त किया जाएगा।
मिश्रा के इस बयान के बाद पूरे प्रदेश में राजनीतिक हलचल मच गई है।

कांग्रेस का पलटवार

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने मिश्रा के बयान पर कड़ा हमला बोला।
उन्होंने कहा— “बीजेपी के पास पहले से ही बजरंग दल, आरएसएस, हिंदू सेना और न जाने कितनी सेना है। क्या ये सब कम पड़ गए जो अब भगवान जगन्नाथ के नाम पर सेना बना ली है? बीजेपी जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाना चाहती है। चाहे बीजेपी हजारों सेना बना ले, जनता के सामने उसका असली चेहरा बेनकाब हो चुका है।”

गृह मंत्री विजय शर्मा पर भी निशाना

बजरंग दल और अन्य संगठनों की कथित दादागिरी पर कांग्रेस ने राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा को भी घेरा।
दीपक बैज ने सवाल उठाया— “क्या बीजेपी के अनुसांगिक संगठनों को दादागिरी और दंगा करने की खुली छूट दे दी गई है? क्या ये संगठन कानून से ऊपर हैं?”
उन्होंने मांग की कि गृह मंत्री को ऐसे असामाजिक तत्वों पर तुरंत सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि प्रदेश की कानून व्यवस्था बनी रहे और लोगों का भय खत्म हो।

You May Also Like

More From Author