पामगढ़ विधायक के वायरल ऑडियो पर बवाल, भाजपा महिला मोर्चा का प्रदर्शन

जांजगीर। पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश के रेत माफिया से कथित बातचीत वाले वायरल ऑडियो को लेकर राजनीति तेज हो गई है। इस मामले में भाजपा महिला मोर्चा ने मोर्चा खोलते हुए मंगलवार को “रेत चोर, गद्दी छोड़” के नारे लगाए और विधायक का पुतला दहन किया।

भाजपा महिला मोर्चा का पुतला दहन

भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने पामगढ़ के अंबेडकर चौक पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने “रेत छोड़, गद्दी छोड़” के नारे लगाए और विधायक शेषराज हरवंश से तुरंत इस्तीफा देने की मांग की।
इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष संतोषी सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष अंबे जांगड़े, और अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष संतोष लहरे समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

विधायक और कांग्रेस की सफाई

बता दें कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश का एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था, जिसमें कथित तौर पर वे रेत माफिया से बातचीत कर रहे थे।

  • विधायक शेषराज हरवंश ने इस ऑडियो को फर्जी करार देते हुए कहा कि उनकी किसी रेत कारोबारी से ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई।
  • वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भी विधायक का बचाव करते हुए कहा कि यह ऑडियो सोची-समझी साजिश के तहत वायरल किया गया है ताकि कांग्रेस की छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके।

भाजपा का पलटवार

कांग्रेस की सफाई के बावजूद भाजपा इस मुद्दे को लेकर आक्रामक है। पार्टी नेताओं ने कहा कि वायरल ऑडियो से यह साफ है कि विधायक का नाम रेत घोटाले से जुड़ा है और उन्हें नैतिक आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। भाजपा ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार इस मामले में कार्रवाई नहीं करती, तो आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा।

You May Also Like

More From Author