Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर निकाय चुनाव: भाजपा ने जारी किया 36 बिंदुओं का घोषणापत्र

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के मतदान से ठीक दो दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रायपुर के लिए 36 बिंदुओं पर आधारित घोषणापत्र जारी किया है। इस दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने कांग्रेस के पांच साल के शासन को भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी से भरा बताया और वादा किया कि भाजपा के नेतृत्व में आने वाले पांच साल रायपुर के लिए सुनहरे होंगे।

भाजपा का वादा

भाजपा ने अपने घोषणापत्र में रायपुर के विकास, ट्रैफिक सुधार, महिलाओं, युवाओं, गरीबों और बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी कई घोषणाएं की हैं, जिनमें प्रमुख हैं:

भाजपा की उम्मीद

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि 15 साल बाद भाजपा का महापौर बनेगा और रायपुर में भाजपा की जीत से शहर की छवि बेहतर होगी। उन्होंने रायपुर की ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए इंटरनेशनल लेवल की टीम हायर करने की बात भी कही।

भाजपा ने यह घोषणापत्र जारी कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की कोशिश की है। अब देखना होगा कि जनता इन वादों पर कितना भरोसा करती है।

Exit mobile version