रायपुर। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर केंद्र सरकार से सवाल पूछने वाले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब भाजपा के निशाने पर हैं। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक कार्टून पोस्टर जारी करते हुए भूपेश बघेल पर तीखा हमला बोला।
भाजपा ने पोस्टर के साथ लिखा, “लगता है राहुल गांधी का सेना पर सवाल उठाने का कार्यभार अब भूपेश बघेल को मिला है।” पार्टी ने यह भी इशारा किया कि कांग्रेस की रणनीति के तहत अब पूर्व मुख्यमंत्री केंद्र सरकार और सेना की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।
क्या था मामला?
12 मई को नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भूपेश बघेल ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि “जब तक पहलगाम हमले के दोषी आतंकी नहीं पकड़े जाते, तब तक ऑपरेशन सिंदूर को सफल कैसे माना जा सकता है?”
उन्होंने इस विषय पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की और सरकार से सीजफायर पर भी स्पष्ट जवाब मांगा। कांग्रेस की ओर से यह भी आरोप लगाया गया कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा अचानक सीजफायर की घोषणा भारत की कूटनीतिक विफलता को दर्शाती है।