Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

पाकिस्तानी ड्रग्स मामले पर भाजपा का कांग्रेस पर हमला, अजय चंद्राकर ने कहा- “कांग्रेस में एक से एक नगीने हैं”

रायपुर। पाकिस्तानी ड्रग्स की छत्तीसगढ़ में सप्लाई के मामले को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने इस मामले पर कहा कि “कांग्रेस में एक से एक नगीने हैं। किसी भी ढेबर का बेटा हो, अभी देखते जाइए, एक से एक नाम सामने आएंगे।”

चंद्राकर ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज पर भी निशाना साधते हुए कहा, “दीपक बैज बेचारे अध्यक्ष सिर्फ स्पष्टीकरण देने के लिए हैं। नीति विषयक बातें वे करते नहीं।”

बस्तर बाढ़ राहत पर तंज:

बस्तर में बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए कांग्रेस द्वारा सहायता राशि की मांग पर चंद्राकर ने तंज कसा। उन्होंने कहा, “दीपक बैज के पत्र लिखने से क्या होगा? कांग्रेस के लापता सांसद ज्यादा पैसे दे सकते हैं। उन्हें यह सार्वजनिक करना चाहिए कि वे कितना पैसा देते हैं।”

कांग्रेस की बैठकों पर टिप्पणी:

कांग्रेस की लगातार हो रही बैठकों पर चंद्राकर ने कहा कि ये बैठकें आपसी लड़ाई के लिए होती हैं। उन्होंने सवाल किया, “कहीं कांग्रेस अनुशासनात्मक बैठक तो नहीं कर रही? पवन खेड़ा को नोटिस मिला है, कहीं बैठकें उसके समाधान के लिए तो नहीं हैं।”

राहुल गांधी के बयान पर पलटवार:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘हाइड्रोजन बम’ वाले बयान पर चंद्राकर ने पलटवार करते हुए कहा, “हमारा लॉन्च हुआ नया सेमीकंडक्टर, हम कांग्रेस के हाइड्रोजन बम में लगा देंगे। कांग्रेस को जनहित की बात करनी चाहिए।” उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के समय में सेमीकंडक्टर न लॉन्च करने से भारत पीछे हो गया था।

ईडी की कार्रवाई का समर्थन:

प्रदेश में ईडी की लगातार चल रही कार्रवाई पर चंद्राकर ने स्पष्ट समर्थन जताया। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ कार्रवाई होनी ही चाहिए।

Exit mobile version