रायपुर में शुरू होगा ‘मंत्री सहयोग केंद्र’: भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ता सीधे मंत्रियों से कर सकेंगे मुलाकात

रायपुर। प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में 6 अक्टूबर 2025 से ‘मंत्री सहयोग केंद्र’ की शुरुआत होने जा रही है। यह केंद्र पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता के लिए खोला जा रहा है, जहां वे सीधे राज्य मंत्रियों से मिलकर सुझाव, प्रश्न और शिकायतें साझा कर सकेंगे।

पहले दिन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास और उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री टंकराम वर्मा उपस्थित रहेंगे। सहयोग के लिए सच्चिदानंद उपासने से संपर्क किया जा सकता है (मो. नं. 9425202652)।

भाजपा कार्यालय के अनुसार, आगामी पांच दिनों तक अलग-अलग विभागों के मंत्री इस केंद्र में उपलब्ध रहेंगे —

  • 06 अक्टूबर (सोमवार): टंकराम वर्मा — राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, उच्च शिक्षा विभाग
  • 07 अक्टूबर (मंगलवार): गजेन्द्र यादव — स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य विभाग
  • 08 अक्टूबर (बुधवार): केदार कश्यप — वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, सहकारिता, संसदीय कार्य विभाग
  • 09 अक्टूबर (गुरुवार): गुरू खुशवंत साहेब — कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, अनुसूचित जाति विकास विभाग
  • 10 अक्टूबर (शुक्रवार): दयालदास बघेल — खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग

इस पहल का उद्देश्य सरकार और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है, जिससे जनसमस्याओं का शीघ्र समाधान हो सके।

You May Also Like

More From Author