Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

भाजपा के ‘गुरुकुल’ में नड्डा और शाह देंगे मंत्र – कैसे बढ़ेगा सत्ता और संगठन का तालमेल

सरगुजा: उत्तर छत्तीसगढ़ का सरगुजा इन दिनों भारतीय जनता पार्टी की रणनीति और संगठन के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बनने जा रहा है। 7 से 9 जुलाई तक सरगुजा के मैनपाट में भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसे पार्टी की राजनीतिक पाठशाला का रूप दिया गया है।

जेपी नड्डा करेंगे शुभारंभ, अमित शाह करेंगे समापन
पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस विशेष शिविर का शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे, जबकि समापन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में होगा। शिविर में संगठन और सत्ता के बीच समन्वय, नीति-निर्धारण और आगामी चुनावी रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी।

मॉनास्ट्री हॉल में जुटेंगे दिग्गज नेता
मैनपाट के तिब्बती मॉनेस्ट्री हॉल में आयोजित इस शिविर में भाजपा के सभी सांसद, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, संगठन पदाधिकारी और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, और जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया सहित कई दिग्गज नेताओं ने स्थल का पूर्व निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।

प्रशिक्षण शिविर के उद्देश्य

Exit mobile version