राजधानी में अपराधियों का बोलबाला, भाजयुमो नेता से लूटपाट और हमला

Raipur ; रायपुर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। पिछले कुछ दिनों में हुई 9 हत्याओं के बाद अब एक और घटना सामने आई है, जिसमें भाजयुमो नेता के साथ लूटपाट और हमला किया गया है।

घटना एक नवंबर की रात की है। जांजगीर-चांपा के ग्रामीण उपाध्यक्ष आकाश तिवारी जब अपने दोस्तों के साथ डीडी नगर थाना क्षेत्र में थे, तभी तीन अज्ञात बदमाश स्कूटी पर सवार होकर आए और उन पर हमला कर दिया। बदमाशों ने चाकू का इस्तेमाल करते हुए आकाश तिवारी और उनके दोस्तों से मोबाइल और नकदी लूट ली। जब आकाश तिवारी और उनके दोस्तों ने विरोध किया तो बदमाशों ने उन पर लाठी-डंडों से भी हमला किया।

इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बदमाश कितनी बेरहमी से हमला कर रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

You May Also Like

More From Author