छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद प्रदेश भाजपा ने रायपुर के बोरियाकला स्थित भाजपा मुख्यालय, कुशाभाऊ ठाकरे परिसर, में भाजपा कार्यकर्ताओं और नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए एक सहयोग केंद्र की स्थापना की थी। यह केंद्र प्रारंभ में 15 दिनों तक संचालित हुआ, लेकिन लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते दो महीने के लिए बंद कर दिया गया था।
लोकसभा चुनाव के बाद यह केंद्र जुलाई में फिर से खोला गया, लेकिन 9 जुलाई से इसे फिर से बंद कर दिया गया था। अब भाजपा का सहयोग केंद्र 2 अगस्त से पुनः शुरू होने जा रहा है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बताया कि 2 अगस्त को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल इस केंद्र में मौजूद रहेंगे। वे भाजपा कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान में मदद करेंगे और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से अधिकतम लोगों को लाभांवित करने का प्रयास करेंगे।