कांग्रेस के आरोपों पर राहुल टिकरिहा का पलटवार, बोले– राजनीतिक षडयंत्र है मामला

रायपुर। नवनियुक्त भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा ने कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए कथित संबंध वाले पोस्ट को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इसे राजनीतिक षडयंत्र बताते हुए कहा कि इस मामले में वह एफआईआर दर्ज कराएंगे और न्यायालय का रुख करेंगे

कोर्ट से मिल चुकी क्लीन चिट

राहुल टिकरिहा ने प्रेस वार्ता में कहा कि यह मामला नया नहीं है, बल्कि वर्ष 2022 का है। इस पर 2023 में ही कोर्ट का फैसला आ चुका है, जिसमें उन्हें क्लीन चिट मिली थी। अदालत ने स्पष्ट कहा था कि दिए गए तथ्य भ्रामक हैं और इस प्रकरण में उन्हें बुलाने लायक भी नहीं समझा गया।

परिवारिक विवाद का किया खंडन

टिकरिहा ने आरोप लगाने वाले को लेकर कहा कि वह उनके परिवार का हिस्सा नहीं है। आरोप लगाने वाले की पत्नी शिक्षिका हैं और उनसे उनका कोई लेना-देना नहीं था।

कांग्रेस पर साधा निशाना

उन्होंने कांग्रेस पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि यह सब सिर्फ राजनीतिक बदनाम करने की चाल है। टिकरिहा ने बताया कि कांग्रेस विधायक के साथ उनकी लड़ाई हुई थी और जनता के मुद्दों पर आवाज उठाने के कारण उन पर 14 एफआईआर दर्ज की गईं और 5 बार जेल भेजा गया

वायरल ऑडियो को बताया फर्जी

राहुल टिकरिहा ने वायरल ऑडियो पर भी सफाई दी। उन्होंने कहा कि यह फेक और एडिटेड ऑडियो है। इसे न्यायालय में भी प्रस्तुत किया गया था। उन्होंने चेतावनी दी कि जितने स्क्रीनशॉट और फर्जी पोस्ट सामने आएंगे, उन सभी पर मानहानि का नोटिस भेजा जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी

टिकरिहा का कहना है कि यह पूरा मामला कांग्रेस द्वारा रचा गया राजनीतिक षडयंत्र है, जिससे उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है।

You May Also Like

More From Author