कोरबा लाए जा रहे श्रद्धालुओं के शव, महाकुंभ जाने के दौरान हादसे का हुए थे शिकार

कोरबा। प्रयागराज महाकुंभ जा रही बोलेरो वाहन के सड़क दुर्घटना का शिकार होने से 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। आज मृतकों के शवों का पंचनामा कर दर्री बरॉज क्षेत्र के कलमीडुग्गू लाया जा रहा है। शव देर रात तक पहुंचेंगे और अंतिम संस्कार कल किया जाएगा। हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

कैसे हुआ हादसा?

दर्री बरॉज से सटे कलमीडुग्गू वार्ड के दो परिवारों के पिता-पुत्र, एक परिवार से साला-जीजा और उनके तीन रिश्तेदार बोलेरो से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए शुक्रवार को रवाना हुए थे। अनुपपुर में कुछ देर रुकने के बाद देर रात उनकी बोलेरो प्रयागराज के लिए बढ़ी, लेकिन रास्ते में दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें ड्राइवर समेत सभी की मौत हो गई। सुबह पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दी।

समर्थकों की मौत से पार्षद ने नहीं मनाया जश्न

मृतकों में से 8 लोग भारतीय जनता पार्टी की पार्षद प्रत्याशी राधा बाई महंत के करीबी समर्थक थे, जिन्होंने हाल ही में हुए निकाय चुनाव में उनकी जीत के लिए मेहनत की थी। शनिवार को मतगणना में राधा बाई महंत जीत गईं, लेकिन जब वह घर लौटीं तो सड़क हादसे में समर्थकों की मौत की खबर ने उन्हें झकझोर दिया।

प्रदेशभर में जहां भाजपा की जीत का जश्न मनाया जा रहा है, वहीं राधा बाई महंत ने अपनी जीत का उत्सव नहीं मनाया और ना ही फटाके फोड़े। हादसे से शोक में डूबी पार्षद का कहना है कि उनके समर्थकों का जाना उनके लिए बड़ी क्षति है।

You May Also Like

More From Author