दामाखेड़ा आश्रम में उपद्रवियों ने फेंका जलता हुआ बम, तनावपूर्ण स्थिति

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में दिवाली की रात दामाखेड़ा स्थित कबीर पंथ के गुरु प्रकाश मुनि साहेब के आश्रम में बम फेंकने और पत्थरबाजी की घटना से तनाव फैल गया। आश्रम में हुए इस हमले के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गृहमंत्री विजय शर्मा और पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और सुरक्षा के मद्देनजर आश्रम पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, घटना 1 नवंबर की रात लगभग 9:45 बजे हुई, जब दुर्गेश देवांगन और प्रताप साहू सहित कुछ लोगों ने लाठी, डंडे और पटाखों के साथ आश्रम में घुसकर बम फेंका और पत्थरबाजी की। आरोप है कि इन लोगों ने जान से मारने की धमकी देते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया।

इस घटना के बाद पुलिस ने दामाखेड़ा के सरपंच पति सहित अन्य लोगों के खिलाफ IPC की धारा 191(2), 193(3), 190, 331, 296, 351(3), और 298 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों में सरपंच पति भी शामिल है, जो घटना के बाद से फरार है। सरपंच पति पर पूर्व में भी मेले के लिए आवंटित दस लाख रुपये गबन का आरोप था, जिससे पहले से ही विवाद की स्थिति बनी हुई थी।

फिलहाल, दामाखेड़ा आश्रम में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, और एडिशनल एसपी ऐश्वर्या चंद्राकर ने बताया कि स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है।

You May Also Like

More From Author