बीजापुर मुठभेड़: एक करोड़ का इनामी नक्सली लीडर सुधाकर ढेर, सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता मिली है। नेशनल पार्क क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में नक्सली सेंट्रल कमेटी के मेंबर नरसिम्हाचलम उर्फ गौतम उर्फ सुधाकर को मार गिराया गया है। यह नक्सली नेता छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र पुलिस का वांटेड था और उस पर कुल एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। इस कार्रवाई की पुष्टि डीआईजी कमललोचन कश्यप ने की है।

मुठभेड़ में बरामद हुई ऑटोमैटिक राइफल

सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ अब भी जारी है और जंगल में कुछ अन्य बड़े नक्सली नेताओं के भी फंसे होने की संभावना जताई जा रही है। ऑपरेशन में बीजापुर, नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की डीआरजी की संयुक्त टीम शामिल है। जवानों ने सुबह से ही इलाके की घेराबंदी कर माओवादियों को घेर लिया था। मुठभेड़ स्थल से एक ऑटोमैटिक राइफल भी बरामद की गई है।

सुधाकर था नक्सल शिक्षा विभाग का इंचार्ज

मारे गए सुधाकर की पहचान नक्सलियों के शिक्षा विभाग के इंचार्ज के रूप में हुई है। वह आंध्रप्रदेश के चिंतापालुदी गांव का निवासी था और पिछले तीन दशकों से नक्सली गतिविधियों में सक्रिय था। सुरक्षा बलों के मुताबिक, सुधाकर माओवादी संगठन का एक अहम रणनीतिकार और वरिष्ठ नेता था।

पिछले छह महीनों में तीसरा बड़ा नक्सली ढेर

इस मुठभेड़ में मिली सफलता पिछले छह महीनों में सुरक्षाबलों की तीसरी बड़ी उपलब्धि है। इससे पहले दो और सेंट्रल कमेटी के सदस्य और माओवादी चीफ बसवराजु को भी मार गिराया जा चुका है।

बस्तर IG की चेतावनी रंग ला रही है

29 मई को बस्तर रेंज के IG ने नक्सलियों से आत्मसमर्पण की अपील करते हुए कहा था कि बड़े लीडरों के पास अब अंतिम मौका है कि वे मुख्यधारा में लौटें और सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ लें, वरना उनका अंत निश्चित है। IG ने दावा किया था कि कई सीनियर माओवादी संगठन छोड़ना चाहते हैं और संपर्क में हैं।

अब तक 1400 माओवादियों का आत्मसमर्पण

बस्तर IG के अनुसार 2024 और 2025 के 16 महीनों में अब तक 1400 से अधिक माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं, जिससे यह संकेत मिलते हैं कि सुरक्षा बलों की रणनीति और दबाव असरदार साबित हो रही है।

You May Also Like

More From Author