दुर्ग। भिलाई के जवाहर मार्केट में दीपावली की रात एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब ट्रैफिक एएसआई सुशील पांडे ने अपनी जान जोखिम में डालकर जलती हुई मोपेड को हटाया और आग पर काबू पाया। यह घटना पटाखा बाजार के करीब हुई, जहां समय पर कार्रवाई नहीं की जाती तो आग पूरे बाजार को अपनी चपेट में ले सकती थी, जिससे भारी जान-माल का नुकसान हो सकता था।
घटना के वक्त एएसआई पांडे मौके पर थे और उन्होंने तत्काल मोपेड को हटाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाकर आग बुझाई। उनके इस साहसिक कदम की वजह से पूरे जवाहर मार्केट और पटाखा बाजार में बड़ा हादसा टल गया।
सोशल मीडिया पर उनका यह वीरतापूर्ण वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग उनके साहस की सराहना कर रहे हैं। एएसआई पांडे अपने प्रभावी और साहसी कार्यों के लिए पहले भी जाने जाते रहे हैं, और उनकी इस वीरता की हर ओर प्रशंसा की जा रही है।