Breaking News: खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, 57 लाख रुपये का अवैध धान किया जब्त

Breaking News: सूरजपुर। प्रदेश में आये दिन छापेमारी की खबर आते ही रहती है. फिलहाल छापेमारी खाद्य विभाग ने छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में की है. जिसके अनुसार छापेमारी कर अलग-अलग जगहों से 7 हजार 500 बोरी धान जब्त किया है. खाद्य विभाग द्वारा जब्त किए इन धानों की कीमत 57 लाख रुपये बताई जा रही है. सूरजपुर में हुए इस छापेमारी कार्रवाई से अवैध धान खरीद बिक्री करने वाले कोचियों और बिचौलियों के बीच हड़कंप मच गया है.

You May Also Like

More From Author