Breaking News: सूरजपुर। प्रदेश में आये दिन छापेमारी की खबर आते ही रहती है. फिलहाल छापेमारी खाद्य विभाग ने छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में की है. जिसके अनुसार छापेमारी कर अलग-अलग जगहों से 7 हजार 500 बोरी धान जब्त किया है. खाद्य विभाग द्वारा जब्त किए इन धानों की कीमत 57 लाख रुपये बताई जा रही है. सूरजपुर में हुए इस छापेमारी कार्रवाई से अवैध धान खरीद बिक्री करने वाले कोचियों और बिचौलियों के बीच हड़कंप मच गया है.
GGU विवाद: छात्र निष्कासन पर NSUI का उग्र प्रदर्शन, कुलपति आवास का गेट तोड़ा; MLA अटल समेत 4 नामजद और 30 अज्ञात पर FIR दर्ज