Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर में लुटेरी दुल्हन का खुलासा: चार शादियां कर पतियों को लगाया चूना

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने चार शादियां कर अपने पतियों को धोखा दिया। आरोपी महिला पूजा ने शादी के बाद अपने पतियों से पैसे ऐंठने के लिए झूठे केस की धमकी दी और रकम लूटी।

ताजा मामला उसके नए शिकार डाकेश्वर देवांगन का है, जिसने प्रताड़ित होकर मुजगहन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। जानकारी के मुताबिक, पूजा ने डाकेश्वर के बैंक लॉकर से जेवरात निकालकर अपनी मां गायत्री को सौंप दिए और फिर पैसों की मांग करने लगी। जब डाकेश्वर ने पैसे देने से इनकार किया, तो पूजा ने उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।

पत्नी की सच्चाई का पता चलने के बाद डाकेश्वर ने कोर्ट में परिवाद दायर किया, जिसके आदेश पर मुजगहन पुलिस ने पूजा और उसकी मां के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version