Raipur। रायपुर दक्षिण उपचुनाव का माहौल अब गर्माने लगा है। आज शुभ मुहूर्त में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी और कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर दक्षिण की जनता ने कांग्रेस को 35 सालों से सबक सिखाया है, और इस बार भी ऐसा ही होगा। उन्होंने कहा कि सुनील सोनी ने भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा है।
इस नामांकन में मृत्युंजय दुबे और खेमराज बैध प्रस्तावक बने। 25 तारीख को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ सुनील सोनी दोबारा नामांकन भरेंगे। बृजमोहन ने कहा कि कांग्रेस को स्थानीय प्रत्याशी नहीं मिला, इसलिए उन्होंने एक ऐसे युवा को प्रत्याशी बनाया, जिसे रायपुर की एक प्रतिशत जनता भी नहीं जानती है और जिसने दक्षिण विधानसभा के विकास में कोई योगदान नहीं दिया है।
भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने कहा, “हमने आज मुहूर्त का नामांकन जमा किया है। 25 तारीख को सभी नेताओं के साथ फिर से नामांकन जमा करेंगे।”
इस बार टूटेगा रिकॉर्ड: मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा, “विपक्ष का प्रत्याशी कोई भी हो, हम किसी को कमजोर नहीं समझते। कांग्रेस का तो टिकट बेचने का फ़ितरत है। उनकी सोच है, जहां दाम है वहां हम हैं। यह डबल इंजन की सरकार है, मोदी और साय दोनों इस चुनाव के चेहरे हैं। रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं, इस बार फिर रिकॉर्ड टूटेगा।”