व्यापम आवेदन में तकनीकी बाधा! बृजमोहन अग्रवाल ने लिखा पत्र, बोले – ‘युवाओं के भविष्य से न हो खिलवाड़'”

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आबकारी आरक्षक भर्ती‑2025 के ऑनलाइन आवेदन के दौरान आई तकनीकी खराबी ने सैकड़ों युवा अभ्यर्थियों को मुश्किल में डाल दिया है। 4 जून से 27 जून तक चली प्रक्रिया के बीच कई उम्मीदवारों ने समय पर आवेदन शुल्क तो जमा कर दिया, लेकिन छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) के सर्वर में बार‑बार आने वाली दिक्कतों के कारण वे अंतिम सबमिशन नहीं कर पाए। शिकायत के बावजूद न तो कोई समाधान दिया गया और न ही आधिकारिक प्रतिक्रिया मिली।

तकलीफ में फंसे इन युवाओं ने मदद के लिए रायपुर के सांसद व वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात की। अभ्यर्थियों की बात सुनकर सांसद अग्रवाल ने व्यापम अध्यक्ष रेणु पिल्लई को पत्र लिखकर मांग की कि जिन उम्मीदवारों ने फीस जमा कर दी है उन्हें परीक्षा से वंचित न किया जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि ऐसे अभ्यर्थियों को ऑफलाइन या ऑनलाइनकम से कम एक‑दो दिन का अतिरिक्त मौका दिया जाए, ताकि वे अपना फार्म पूरा कर सकें।

अग्रवाल ने पत्र में स्पष्ट शब्दों में लिखा, “बेरोजगार युवाओं के भविष्य से कोई खिलवाड़ नहीं होना चाहिए।” साथ ही उन्होंने व्यापम को सात दिन के भीतर पूरे घटनाक्रम की विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। सांसद ने भरोसा जताया कि परीक्षा मंडल पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ इस समस्या का त्वरित समाधान निकालेगा, ताकि “एक भी पात्र उम्मीदवार” परीक्षा से बाहर न रहे।

You May Also Like

More From Author