राहुल गांधी के आरोपों पर बृजमोहन अग्रवाल का पलटवार – “चुनाव आयोग की साख पर हमला, लोकतंत्र के साथ खिलवाड़”

रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा 7 अगस्त को दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और वोट चोरी के आरोप लगाए जाने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। इस पर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और राहुल गांधी के आरोपों को निराधार व भ्रामक करार दिया है।

अग्रवाल ने कहा कि राहुल गांधी अपनी हार स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं, और आने वाले चुनावों में संभावित हार से आशंकित होकर देश की सबसे प्रतिष्ठित संवैधानिक संस्थाचुनाव आयोग – की साख पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा,

“जब राहुल गांधी कर्नाटक, हिमाचल और झारखंड में जीतते हैं, तब चुनाव आयोग पर सवाल नहीं उठाते, लेकिन जब हारते हैं तो उसी आयोग की निष्पक्षता पर हमला बोलते हैं।”

“चुनाव आयोग की विश्वसनीयता वैश्विक स्तर पर स्थापित”

सांसद अग्रवाल ने कहा कि चुनाव आयोग भारत ही नहीं, बल्कि विश्व स्तर पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया की निष्पक्षता का प्रतीक है।

“छत्तीसगढ़ में जब कांग्रेस ने 70 सीटें जीती थीं, तब चुनाव आयोग की निष्पक्षता ठीक थी। लेकिन जब जनता ने उन्हें नकारकर सिर्फ 35 सीटें दीं, तो अब उसी आयोग की साख पर प्रश्नचिह्न लगाया जा रहा है।”

“झूठे आरोप, लोकतंत्र के लिए खतरा”

बृजमोहन अग्रवाल ने सुझाव दिया कि यदि राहुल गांधी के पास वास्तविक सबूत हैं, तो उन्हें न्यायालय का रुख करना चाहिए।

“उनके पास देश के नामचीन वकीलों की फौज है, अदालतें खुली हैं। लेकिन सिर्फ झूठे आरोप लगाकर जनता के विश्वास को तोड़ना, लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ है।”

You May Also Like

More From Author