BSF के डीआईजी ने बताई 29 नक्सलियों को मार गिराने की पूरी रणनीति

अबूझमाड़ के हापाटोला में बीएसएफ और डीआरजी की संयुक्त टीम ने 29 नक्सलियों को मार गिराया है। यह एक बड़ी सफलता मानी जा रही है और छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए एक बड़ी राहत है।

बीएसएफ के डीआईजी आलोक सिंह ने इस ऑपरेशन की रणनीति का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि नई रणनीति के चलते 29 नक्सली मारे गए। उन्होंने कहा कि नक्सलियों को चारों तरफ से घेरकर उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया गया और एक तरफ से आई सर्चिंग टीम ने उनका काम तमाम कर दिया।

डीआईजी सिंह ने यह भी बताया कि यह पूरा ऑपरेशन खड़ी पहाड़ियों से किया गया था। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में 17 ऑटोमैटिक वेपन्स जब्त किए गए हैं।

You May Also Like

More From Author