सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर शहर में रविवार सुबह प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। सुभाष चौक से महगवां चौक तक सड़क के दोनों ओर बने दर्जनों अवैध दुकानों और मकानों को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक अमला भारी संख्या में जेसीबी मशीनों और पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहा।
नगरपालिका और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह कार्रवाई शुरू की। संभावित विरोध को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया था, जिससे किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
शहर को अतिक्रमण मुक्त और सड़क चौड़ी करने की तैयारी
इस अभियान का उद्देश्य शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना और सड़क चौड़ीकरण की दिशा में ठोस कदम उठाना है। प्रशासन की यह कार्रवाई फिलहाल शांतिपूर्वक चल रही है, लेकिन प्रभावित व्यापारियों में नाराजगी देखी जा रही है।