बिलासपुर नेशनल हाईवे पर बस-ट्रेलर की भिड़ंत, 15 घायल, 7 गंभीर

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शुक्रवार देर रात नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। रतनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाइवे पर तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रेलर को टक्कर मार दी। इस हादसे में 15 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से 7 की हालत गंभीर है। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रॉयल बस अंबिकापुर से रायपुर जा रही थी। बस में करीब 30 यात्री सवार थे। रतनपुर के बीएलटी कॉलेज के पास हाइवे के किनारे खड़े ट्रेलर से बस जा टकराई।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस की तेज रफ्तार हादसे का मुख्य कारण हो सकती है। ट्रेलर के पीछे रिफ्लेक्टिव साइन या लाइट न होने से भी हादसा होने की आशंका है।

रतनपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है। घायलों के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस हादसे के वास्तविक कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

You May Also Like

More From Author