टूरिस्ट परमिट की आड़ में चल रहीं बसें, 22 संचालकों को नोटिस जारी

रायपुर। परिवहन विभाग ने टूरिस्ट परमिट शर्तों का उल्लंघन कर बसों का संचालन करने वाले 22 बस संचालकों को नोटिस जारी किया है। विभाग ने राज्य की 1100 बसों में से 600 से अधिक बसों के संचालकों को नियमित परमिट का नवीनीकरण कराने के भी निर्देश दिए हैं। नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं देने और समय पर नवीनीकरण नहीं कराने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रायपुर में सबसे ज्यादा गड़बड़ी
सूत्रों के अनुसार, पिछले हफ्ते हुई विशेष जांच में रायपुर जिले में सबसे ज्यादा गड़बड़ी सामने आई। यहां 17 बसें टूरिस्ट परमिट की आड़ में नियमों का उल्लंघन करते पाए गए। उड़नदस्तों की जांच में गड़बड़ी पकड़े जाने पर संचालकों को नोटिस जारी किया गया। अन्य जिलों में भी पांच बसें इसी तरह गलत तरीके से संचालित होती मिलीं।

मनमाना किराया वसूलने की शिकायतें
जांच में सामने आया कि टूरिस्ट परमिट का उपयोग केवल समूह बुकिंग पर यात्रा के लिए किया जाना चाहिए। उदाहरण के लिए, यदि किसी समूह ने रायपुर से इलाहाबाद तक यात्रा बुक की है, तो बस संचालक को इसकी सूचना परिवहन विभाग को देनी होती है और परमिट पर यात्रा की तारीख स्पष्ट दर्ज होती है। मगर इन दिनों कई संचालक सीट-वार बुकिंग करके यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं। दूसरे राज्यों के लिए अधिकांश बसें टूरिस्ट परमिट पर ही चलाई जा रही हैं।

You May Also Like

More From Author