दुर्ग। छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक कार को बम से उड़ाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। हालांकि, इस धमाके में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। ब्लास्ट का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें एक युवक चेहरा ढके हुए कार के पास नजर आ रहा है।
घटना स्मृति नगर थाना क्षेत्र की है, जहां कोहका से कुरुद जाने वाली मुख्य सड़क पर स्थित इंदु आईटी स्कूल के पास यह विस्फोट हुआ। कार प्रकाश महोबिया के भांजे संजय बुंदेला की बताई जा रही है। फुटेज में दिख रहा है कि संदिग्ध युवक कार के पास आता है, बम लगाकर टाइमर सेट करता है और फिर विस्फोट हो जाता है। धमाके से आसपास के लोग घबरा गए।
पुलिस इस घटना को किसी साजिश का हिस्सा मानने से इनकार नहीं कर रही, लेकिन फिलहाल जांच जारी है। विस्फोट से कार क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।