बालको थाना परिसर में स्विफ्ट डिजायर कार में लगी भीषण आग, दमकल ने काबू पाया

कोरबा। बालको थाना परिसर में मंगलवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक एक स्विफ्ट डिजायर कार में आग लग गई। कुछ ही पलों में कार से उठती लपटों और काले धुएं ने पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया।

जानकारी के अनुसार, यह कार थाना परिसर में खड़ी थी और वह आरक्षक डेविड निराला की बताई जा रही है। आग की लपटें देखकर पुलिसकर्मी तुरंत हरकत में आए और पानी व फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया।

तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक पूरी कार जलकर खाक हो चुकी थी।

गनीमत रही कि आसपास खड़े अन्य वाहनों को समय रहते हटा लिया गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

You May Also Like

More From Author