Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर-बिलासपुर हाइवे पर चलती कार में लगी आग, बड़ा हादसा टला

धरसींवा। रायपुर-बिलासपुर हाइवे पर स्थित सांकरा और सिमगा के बीच रविवार शाम करीब 5 बजे एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कुछ ही पलों में कार आग का गोला बन गई, लेकिन राहत की बात रही कि कार में सवार चार लोग समय रहते बाहर निकल गए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार (CG 04 NH 6348) रायपुर के सरोरा स्थित शिवाय कार प्राइवेट लिमिटेड शोरूम से इंजन की मरम्मत के बाद ट्रायल के लिए निकली थी। रास्ते में अचानक कार से धुआं निकलने लगा और कुछ ही सेकंड में आग भड़क गई।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन जब तक दमकल वाहन मौके पर पहुंचा, तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कार पूरी तरह खाक हो गई।

https://khabarmitan.com/wp-content/uploads/2025/05/WhatsApp-Video-2025-05-04-at-8.02.47-PM.mp4
Exit mobile version