Bilaspur : पुराना बस स्टैंड इलाके में नो-पार्किंग में खड़ी कार हटाने को लेकर हुए विवाद में एक कार चालक ने पुलिस आरक्षक की पिटाई कर दी। इस मामले में बिलासपुर पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है।
घटना 13 अप्रैल की शाम की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, तारबाहार थाना में पदस्थ आरक्षक प्रफुल्ल कुमार लाल पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पुराना बस स्टैंड स्थित शराब भट्ठी के बाहर लोगों को शराब पीते हुए देखा। उन्होंने लोगों को वहां से हटा दिया।
इसके बाद आरक्षक प्रफुल्ल कुमार लाल सड़क पर खड़ी एक इनोवा कार को हटाने के लिए कहने लगे। कार चालक सरकंडा निवासी आशीष सिसोदिया ने आरक्षक के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
पेट्रोलिंग पार्टी ने घटना की सूचना थाना प्रभारी को दी। थाना प्रभारी के निर्देश पर आरोपी आशीष सिसोदिया को थाने लाया गया। थाने में आशीष सिसोदिया ने आरक्षक प्रफुल्ल कुमार लाल के साथ मारपीट की।
इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी आशीष सिसोदिया के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।