Raisen : मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. कुछ लोगों पर आरोप है कि उन्होंने हिंदू धर्म के लोगों को पैसे और नौकरी का लालच देकर ईसाई धर्म में परिवर्तित कराया.
यह मामला रायसेन के बरेली थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां कुछ लोगों ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग गांव में आकर लोगों को पैसे और नौकरी का लालच देकर ईसाई धर्म में परिवर्तित करा रहे हैं.
आरोपियों ने लोगों को बताया कि अगर वे ईसाई धर्म अपना लेंगे तो उन्हें अच्छी नौकरी और पैसे मिलेंगे. उन्होंने लोगों को यह भी बताया कि ईसाई धर्म में उन्हें बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी.
इन आरोपों के बाद ग्रामीणों ने बरेली थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
धर्म परिवर्तन का यह मामला एक बार फिर से धार्मिक स्वतंत्रता के मुद्दे पर सवाल उठाता है. भारत में धर्म परिवर्तन को लेकर कई कानून हैं, जिनमें धर्म परिवर्तन के लिए किसी भी तरह का दबाव या लालच देना गैरकानूनी है.