Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

कांग्रेस विधायक के खिलाफ भड़काऊ बयान पर मामला दर्ज, BJP नेताओं ने की शिकायत

Congress

Congress

सारंगढ़-बिलाईगढ़। प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण और अमर्यादित बयान देने के मामले में कांग्रेस विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े और नपा अध्यक्ष सोनी बंजारे के पति अजय बंजारे के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई भाजपा पदाधिकारियों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर की गई।

एएसपी निमिषा पांडेय ने बताया कि भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 56, 351(1)(ड), 352, और 296 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

क्या है मामला?

यह विवाद कांग्रेस के प्रदर्शन और घेराव कार्यक्रम से जुड़ा है। दो दिन पहले कांग्रेस विधायक उत्तरी जांगड़े का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे युवाओं को कलेक्ट्रेट ऑफिस में घुसकर तोड़-फोड़ करने की बात कहती नजर आईं। उन्होंने बलौदाबाजार की घटना का भी जिक्र करते हुए युवाओं को उकसाने वाले बयान दिए।

इस वीडियो को बीजेपी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस नेता इस तरह के भड़काऊ बयान देकर समाज में जहर घोलने का काम कर रहे हैं।

विरोध प्रदर्शन की वजह

यह प्रदर्शन कांग्रेस विधायक उत्तरी जांगड़े के पति गनपत जांगड़े सहित छह लोगों के खिलाफ धान गड़बड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज होने के विरोध में किया गया था। प्रदर्शन के दौरान उत्तरी जांगड़े ने विवादित बयान दिया, जिसमें कलेक्ट्रेट ऑफिस में तोड़-फोड़ की बात कही गई।

Exit mobile version