पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी केके श्रीवास्तव पर ईडी की बड़ी कार्रवाई

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी केके श्रीवास्तव के खिलाफ पीएमएलए (धन शोधन निवारण अधिनियम) और एफईओए (भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम) के तहत मामला दर्ज किया है। इससे पहले रायपुर के तेलीबांधा थाने में श्रीवास्तव पर 500 करोड़ के ठेके का झांसा देकर 15 करोड़ रुपए की ठगी करने का मामला दर्ज किया गया था।

जांच में सामने आया कि श्रीवास्तव ने दिल्ली और मुंबई में फर्जी बैंक खाते खोलकर 500 करोड़ का लेन-देन किया। ईडी ने पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। बताया गया कि श्रीवास्तव ने 2023 में दिल्ली के रावत एसोसिएट्स के डायरेक्टर अर्जुन रावत को रायपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में 500 करोड़ का ठेका दिलवाने के बहाने 15 करोड़ रुपए की ठगी की थी।

केके श्रीवास्तव की इस ठगी की पोल तब खुली, जब उन्होंने बड़े नेता के नाम पर ठेका दिलाने का भरोसा देकर रकम वसूल की, लेकिन काम पूरा नहीं किया। चेक बाउंस होने के बाद पुलिस में मामला दर्ज हुआ, और उन्हें भगोड़ा घोषित कर इनाम भी रखा गया। अब ईडी के द्वारा मामला दर्ज होने से उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

You May Also Like

More From Author