Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

कलेक्ट्रेट परिसर में दिनदहाड़े चोरी: स्कूटर की डिक्की से एक लाख रुपये नगद गायब, सुरक्षा पर उठे सवाल

रायपुर। राजधानी रायपुर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले कलेक्ट्रेट परिसर में दिनदहाड़े चोरी की एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। छत्तीसगढ़ वेयरहाउस कॉर्पोरेशन में कार्यरत कर्मचारी विनय कुमार रामटेके की स्कूटर की डिक्की से अज्ञात चोर एक लाख रुपये नकद चुरा ले गया।

जानकारी के अनुसार, गुढ़ियारी निवासी विनय कुमार रामटेके 19 मई को निजी कार्य से एक लाख रुपये लेकर अपने कार्यालय पहुंचे थे। दोपहर करीब 2:45 बजे वे अपने सहकर्मी जितेंद्र बंजारे के साथ कार्यालयीन कार्य के सिलसिले में कलेक्ट्रेट स्थित ट्रेजरी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने अपनी हीरो मैस्ट्रो स्कूटर (क्रमांक CG 04 HY 1587) की डिक्की में नकदी रखी और उसे लॉक कर पोस्ट ऑफिस के सामने परिसर में पार्क कर दिया।

करीब 3:15 बजे जब वे लौटे और डिक्की खोली, तो उसमें रखे एक लाख रुपये गायब थे। आसपास तलाश करने पर भी कोई सुराग नहीं मिला। पीड़ित रामटेके का संदेह है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने डिक्की का लॉक तोड़कर नकदी उड़ा ली है।

Exit mobile version