Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

गौठान में मवेशियों की मौत से हड़कंप, भूख-प्यास से तड़पते गायों पर लापरवाही के आरोप

गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर नगर पंचायत स्थित गौठान में 5 से अधिक मवेशियों की मौत का मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि यहां रखे गए बेजुबान मवेशियों की सही तरीके से देखभाल नहीं की जा रही, जिसके कारण वे भूख और प्यास से तड़प-तड़पकर दम तोड़ रहे हैं।

घटना के बाद प्रशासन हरकत में

मामले की जानकारी सामने आने के बाद राजिम एसडीएम विशाल महाराणा ने जांच के आदेश दिए हैं। फिलहाल तहसीलदार, पुलिस और पशु चिकित्सक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का खुलासा हो सकेगा।

कुत्तों के लिए बनी दावत

स्थानीय लोगों ने बताया कि गौठान में जिन मवेशियों की मौत हुई है, उनके शवों को फेंक दिया गया है। हालात यह हैं कि आवारा कुत्ते उन मृत मवेशियों को नोच-नोचकर खा रहे हैं। इससे क्षेत्र में गंदगी और संक्रमण का भी खतरा बढ़ गया है।

अस्थायी कांजीहाउस में कैद गायें

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत ने गौठान को अस्थायी कांजीहाउस बना दिया है। जो गायें खेतों में घुसकर फसलों को नुकसान पहुंचाती हैं, उन्हें पकड़कर इस गौठान में कैद कर दिया जाता है। फिलहाल यहां करीब 200 से ज्यादा मवेशी रखे गए हैं।

लेकिन समस्या यह है कि इन बेजुबान जानवरों के लिए न तो पर्याप्त चारे की व्यवस्था की गई है और न ही पानी की। ग्रामीणों के अनुसार कई दिनों से मवेशी भूखे-प्यासे पड़े हैं। हालात ऐसे हैं कि गायें कमजोर होकर गिर रही हैं और दम तोड़ रही हैं।

नगर पंचायत के खिलाफ आक्रोश

मामले के सामने आने के बाद ग्रामीणों में नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है। किसानों का कहना है कि जब मवेशियों को पकड़कर गौठान में रखा जा रहा है, तो उनकी देखभाल की जिम्मेदारी भी प्रशासन की होनी चाहिए। लेकिन लापरवाही और उदासीन रवैये के कारण निर्दोष जानवरों की जान जा रही है।

Exit mobile version