Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

मवेशी तस्करी के आरोप में वाहन चालक गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

Arang : रायपुर जिले के आरंग में पुलिस ने मवेशी तस्करी के मामले में एक वाहन चालक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बुधवार रात नेशनल हाईवे 53 पर नाकाबंदी के दौरान की गई। पुलिस ने रायपुर के भैंसथान से ओडिशा के नुआपाड़ा जा रहे पिकअप वाहन (CG04 MF 0284) को रोका और तलाशी ली। वाहन से तीन भैंस और एक भैंस के बच्चे को बरामद किया गया।

पुलिस ने आरोपी चालक मोहम्मद गुलाम नबी, निवासी केवशी साहू पारा आरंग, के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 और 11 के तहत मामला दर्ज किया है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद न्यायिक रिमांड पर रायपुर न्यायालय भेज दिया गया।

आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि मोहम्मद गुलाम नबी को पहले भी बेमेतरा पुलिस ने मवेशी तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था और उसे जेल भेजा गया था। इसके बावजूद उसने अपनी गैरकानूनी गतिविधियों को जारी रखा और एक बार फिर मवेशी तस्करी में पकड़ा गया।

Exit mobile version