Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

CBI की बड़ी कार्रवाई: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के OSD आशीष वर्मा के घर पर रेड

CBI Raid

CBI Raid

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में महादेव बेटिंग एप घोटाले की जांच के तहत CBI ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के OSD आशीष वर्मा के निवास पर छापा मारा। 26 मार्च को CBI ने भूपेश बघेल समेत 33 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें भिलाई के वसुंधरा नगर स्थित आशीष वर्मा का घर भी शामिल था। उस समय वे घर पर नहीं थे, जिसके चलते CBI ने उनके घर को सील कर दिया था। उनकी अपील पर आज घर खोला गया, और CBI ने तुरंत तलाशी शुरू कर दी।

महादेव एप घोटाले में CBI की ताबड़तोड़ छापेमारी

CBI की टीम ने 26 मार्च को रायपुर, भिलाई समेत दो दर्जन से अधिक स्थानों पर कार्रवाई की। जिन प्रमुख लोगों के ठिकानों पर छापा पड़ा, उनमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, पूर्व IAS अनिल टुटेजा, IPS अधिकारी आनंद छाबड़ा, विधायक देवेंद्र यादव, और कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं।

क्या है पूरा मामला?

अगस्त 2024 में छत्तीसगढ़ सरकार ने महादेव बेटिंग एप घोटाले की जांच CBI को सौंप दी थी। इससे पहले ED और ACB भी इस मामले की जांच कर रहे थे। 4 मार्च को ACB द्वारा दायर चार्जशीट में भूपेश बघेल को आरोपी बनाया गया था। उनके खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश, विश्वासघात और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।

Exit mobile version