Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

CCRT Training: सीसीआरटी प्रशिक्षण कार्यशाला के लिए उदयपुर राजस्थान के लिए जशपुर जिले से मुकेश कुमार चयनित

CCRT Training

CCRT Training

जशपुर : CCRT Training: नई शिक्षा नीति 2020 अस्तित्व में आने के पश्चात जिले में शिक्षा के क्षेत्र में अब नए सुधार हो रहे हैं राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, छत्तीसगढ़ रायपुर के आदेश क्र. / 4837 / SS. PedagogyCCRT/ 2023 रायपुर, दिनांक 29.11.2023 के अनुसार भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत सांस्कृति स्त्रोतएवं प्रशिक्षण केन्द्र नई दिल्ली द्वारा जून 2023 से जनवरी 2024 तक विभिन्न विषयों / कोर्स का प्रशिक्षणकार्यशाला( ओरिएंटेशन प्रशिक्षण) आयोजित है।

CCRT Training: जिसके तारतम्य में जशपुर जिला से मुकेश कुमार सहायक शिक्षक विज्ञान, शासकीय प्राथमिक शाला दासडूमरटोली,विकासखंड जशपुर का चयन बड़गांव, उदयपुर, राजस्थान में प्रशिक्षण/कार्यशाला हेतु चयनित हुए है। यह प्रशिक्षण 3 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित है। यह प्रशिक्षण “स्कूली शिक्षा में integrating craft skill” का उपयोग कैसे करना है इस विषय पर आधारित है।

CCRT Training: जशपुर जिले से मुकेश कुमार राजस्थान हेतु 30 दिसंबर को जशपुर से रवाना होंगे।छत्तीसगढ़ के यश्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के गृह जिला में शिक्षा के क्षेत्र में निश्चित अब बदलाव देखने को मिलेंगे। SCERT द्वारा भी जिले के शिक्षक बहू संख्या में शप्रशिक्षित किए जा चुके हैं। जैसे ECCE बालवाड़ी आंगनवाड़ी ,TOY BASED PEDAGOGY, ELTI द्वारा इंग्लिश प्रशिक्षण आदि आदि । नई शिक्षा नीति लागू होने के पश्चात सरकारी स्कूल में नए जेनरेशन के अनुरूप गुणवता पूर्ण शिक्षा मिलेगी।

Exit mobile version