टोना-टोटका और आगजनी से सनसनी: तड़के बदमाशों ने दो घरों को बनाया निशाना

दुर्ग, भिलाई – छावनी थाना क्षेत्र के सुंदर नगर में शनिवार तड़के दो बदमाशों ने आतंक मचा दिया। एक ओर जहां एक घर में जादू-टोने से जुड़ा सामान फेंका गया, वहीं कुछ दूरी पर स्थित दूसरे घर में पेट्रोल डालकर आगजनी की गई। इस दोहरी घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।

पहली घटना में पीड़ित एस नरेश के घर के बाहर नींबू, सुई, काली चूड़ी, सिंदूर और एक मरा हुआ मुर्गा फेंका गया। सुबह 4 बजे जब नरेश ने दरवाजा खोला, तो ये सब देखकर उन्होंने टोने-टोटके का अंदेशा जताया और डर के मारे दरवाजा बंद कर लिया। बेटे एस बाला राजू के आने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। नरेश की पत्नी ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की समाजसेवा से कुछ लोग जलन रखते हैं और इसी कारण उन्हें निशाना बनाया गया।

दूसरी घटना में बदमाशों ने नंदकुमार यादव के घर के दरवाजे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग की लपटें उठते ही घरवाले जागे और शोर मचाकर मोहल्लेवालों की मदद से आग बुझाई। आग में पलंग, साड़ियां और प्लास्टिक सामान जलकर खाक हो गए।

बदमाश सीसीटीवी में आए नजर
घटनाओं के बाद पुलिस ने दोनों परिवारों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एक वीडियो में दोनों आरोपी स्कूटी से आते दिखे, चेहरों को कपड़े से ढका हुआ था। वे मुर्गा काटकर और टोने-टोटके का सामान फेंककर फरार होते नजर आ रहे हैं। पुलिस अब फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान में जुटी है।

You May Also Like

More From Author