Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

छत्तीसगढ़ को आयुष्मान भारत योजना के लिए केंद्र से 130 करोड़ की अतिरिक्त राशि

रायपुर। वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ को 130 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि जारी की है। इस तरह पीएम जन आरोग्य योजना के लिए राज्य सरकार को अब तक 505 करोड़ रुपये प्राप्त हो चुके हैं। इस राशि से राज्य के निजी अस्पतालों के दावों का लगातार भुगतान किया जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि राज्य में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पंजीकृत निजी अस्पताल लगातार आयुष्मान कार्डधारक मरीजों का इलाज कर रहे हैं। वर्तमान में प्रतिदिन 1,600 से 1,700 दावे प्रस्तुत किए जा रहे हैं, जिनकी राशि 4 करोड़ रुपये से अधिक है।

Exit mobile version